पृष्ठ:खग्रास.djvu/१३१

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
१३१
खग्रास

"खैर, किन्तु थोर राकेट के विषय में आपके विचार कैसे है? जिनसे ब्रिटिश राकेट अड्डो को सज्जित किया जा रहा है। सुना है थोर को शायद शीघ्र ही रद्द कर दिया जायगा। क्या यह सच है?"

"इस सम्बन्ध में आपको चिन्ता करने की आवश्यकता नहीं है। विश्वास रखिये कि थोर का जो होना है वही जुपीटर का भी होगा। परन्तु अभी कई साल तक इन हथियारो की उपयोगिता कायम ही रहेगी, फिर भी यह बात तो है कि बड़ी तेजी से इस क्षेत्र में प्रगति हो रही है और जो चीज आज नई है, वह कुछ साल बाद पुरानी पड़ सकती है।"

"क्या यह सच है कि अमेरिका ने जैट-संचालित "स्नार्क" प्रक्षेपणास्त्र को अत्यधिक उन्नत रक्षात्मक अस्त्र घोषित किया है, और कहा है कि वह दूर के बहुत कठिन निशानो को भेदकर उन्हे नष्ट करने की जबरदस्त क्षमता रखता है।"

"आपने ठीक ही सुना है। इस अस्त्र की निर्माता 'नौर्थोप एयर कैफ्ट कम्पनी' ने चालक-विहीन इस बमबर्षक की क्षमता के सम्बन्ध में इस सप्ताहान्त में ही सम्वाददाताओ को इसका विवरण दिया है। यह आणविक युद्ध-सामग्री ले जाकर बिल्कुल सही निशाने पर शत्रु पर चोट कर सकता है।"

"क्या अमेरिका इस अस्त्र को सैनिक कार्यों में प्रयुक्त करेगा?"

"यह अस्त्र इस वर्ष के प्रारम्भिक मासो में सैनिक कार्यवाहियो में प्रयुक्त होने लगेगा। 'स्नार्क टुकड़ी' के प्रशिक्षण का कार्य सेना में प्रारम्भ हो चुका है।"

"इस अस्त्र के सम्बन्ध में आप कुछ बता सकते है?"

"यह अस्त्र ६८ फुट लम्बा है तथा इसके पख ३० फुट के है। इस का वजन २५ टन से कुछ कम है। यह १० घण्टे तक ध्वनि की गति से निरन्तर उड़ सकता है। यह ६०,००० फुट की ऊँचाई पर ६,३०० मील की उड़ान तथा समुद्री स्तर पर लगभग २,००० मील तक चल सकता है।"