राजा की ओर विश्वासोत्पादकभाव से देखकर बोली—ईश्वर ने चाहा, तो मरते दमतक निबाहूँगी।
रानी ने समझा, राजा मुझे प्राण दे देने का संकेत कर रहे हैं
चम्पयराम—तुमने मेरी बात कभी नहीं टाली।
सारन्धा—मरते दम तक न टालूंँगी।
राजा—यह मेरी अन्तिम याचना है। इसे अस्वीकार न करना।
सारन्धा ने तलवार को निकाल कर अपने वक्षःस्थल पर रख लिया और कहा—यह आप की आज्ञा नहीं है, मेरी हार्दिक अभिभाषा है कि मरूँ, तो यह मस्तक आप के पदकमलों पर हो।
चम्पतराय—तुमने मेरा मतलब नहीं समझा। क्या तुम मुझे इसलिये शत्रुओं के हाथ में छोड़ जाओगी कि मैं बेड़ियाँ पहने हुए दिल्ली की गलियों में निन्दा का पात्र बनें?
रानी ने जिज्ञासा-दृष्टि से राजा को देखा। वह उनका मतलब न समझी।
राजा—मैं तुमसे एक वरदान माँगता हूँ।
रानी—सहर्ष माँगिये।
राजा—यह मेरी अन्तिम प्रार्थना है। जो कुछ कहूँगा, करोगी?
रानी—सिर के बल करूँगी।
राजा—देखो, तुमने बचन दिया है। इनकार न करना।
रानी—(काँपकर) आपके कहने की देर है।
राजा—अपनी तलवार मेरी छाती में चुभा दो।
रानी के हृदय पर वज्रपात-सा हो गया। बोली—जीवन-