पृष्ठ:ग़दर के पत्र तथा कहानियाँ.djvu/३५

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

२६ सदर के पत्र मैं विश्वास करता हूँ कि आपने जींध की सेना से रोहतक के विद्रोहियों को वश में लाने की योजना पर (अभी तक) अमलदरामद नहीं किया होगा। निस्संदेह आपके पास ऐसी कार्रवाई न करने के यथेष्ट कारण हैं। ब्रगेडियर वाल्टाइल' को आगरे में बरतरफ़ कर दिया गया है, और कर्नल काटन भष उनकी जगह विराज रहे हैं। आपका विश्वासी- एच० एच० ग्रेटहेड