पृष्ठ:ग़दर के पत्र तथा कहानियाँ.djvu/३७

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

२८ गदर के पत्र नहमले की जरा-सी जरूरत मालूम होती, तो वह (हाव- लाक) अपनी वर्तमान कार्यवाही को जारी रखते। आगरे के किले की सेना के एक दस्ते ने अलीगढ़ के निकट बड़ा मार्का सर किया है। इन्होंने ३,००० विद्रोहियों को मार भगाया और उनके तीन-चार सौ आदमियों को मार डाला है। नाभा के सवारों में से काक्स का नाम खास तौर पर लिया गया है । मेजर टेंडी एसाइन मार्श और तीन प्राइवेट अफसर मारे गए । कप्तान पील की अधीनता में एक बेगेड् भेजा जा रहा है। मदरास अनफ्रेंटरी (पैदल फ़ौज) का एक ब्रेगेड् कलकत्ता पहुँच गया है। मदरास की सेना जबलपुर और पंजोर पर अधिकार पा चुकी है। श्रापका विश्वासी- एच० एच० प्रेटहेड