पृष्ठ:गीता-हृदय.djvu/४१४

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

दूसरा अध्याय ४२१ इसीलिये तो मुनासिब मौकेपर ही उलटा खिंच जाता और काम बिगाड देता है जिसके फलस्वरूप दूसरे ढगसे कही ज्यादा खर्च हो जाता है। आत्माको ठीक-ठीक न जाननेवाले भी उलटा ही काम करते रहते है। इसीलिये अर्जुन जानना चाहता है कि आत्मतत्त्व क्या है, आत्माका असली रूप क्या है, बुरे-भले कर्मोका क्या रहस्य है, आदि बातें उसे अच्छी तरह समझा दी जायँ । ताकि उसके दिमागका अँधेरा दूर होके कर्त्तव्यपथ प्रशस्त हो सके । इसीलिये "उपहतस्वभाव"मे जो स्वभाव शब्द है और जिसका अर्थ पहले ही आत्माका असली रूप या हस्ती किया जा चुका है वह भी ठीक ही है । अज्ञानके चलते आत्माके स्वरूपका उपहत, विकृत या मरने-मारनेवाला मालूम होना ठीक ही है। न हि प्रपश्यामि भमापनुद्याद्यच्छोकमुच्छोषणमिन्द्रियाणाम् । अवाप्य भूमावसपत्नमृद्धं राज्यं सुराणामपि चाधिपत्यम् ॥८॥ क्योकि भूमडलका निष्कटक समृद्ध राजपाट और देवताओका आधि- -इन्द्रका पद-मिल जानेपर भी मुझे तो (ऐसी चीज) नजर नही आ रही है जो इन्द्रियो (तक) को सुखा डालनेवाले मेरे इस शोकको दूर कर सके ।। पत्य- सजय उवाच एवमुक्त्वा हृषीकेशं गुडाकेशः परन्तपः । न योत्स्य इति गोविन्दमुक्त्वा तूष्णी बभूव ह ॥६॥ सजय कहने लगा-शत्रुको तपानेवाला अर्जुन हृषीकेश-कृष्ण- से इस तरह कहके और (उन्ही) गोविन्दसे (यह भी) कहके कि (हर्गिज) न लडंगा, चुप्प हो गया ।। तमुवाच हृषीकेशः प्रहसन्निव भारत । सेनयोरुभयोर्मध्ये विषीदन्तमिद वचः॥१०॥