सामग्री पर जाएँ

पृष्ठ:गोल-सभा.djvu/११३

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

नवा अध्याय १०३ अपना सत्याग्रह आंदोलन वापस ले ले। किंतु उस अवस्था में, विदेशी कपड़ों और शराब की दुकानों पर शांति-पूर्वक उस समय तक धरना जारी रहेगा, जब तक कि सरकार स्वयं कानून बनाकर उनका भारत में आना रोक न देगी। नमक देश में बराबर बनता रहेगा, किंतु कोई ऐसा कानून न रहेगा, जिससे नमक बनाना गैर-कानूनी हो । सरकारी नमक के कारखानों और प्राइवेट नमक की दूकानों पर चढ़ाइयां न होंगी। (३) सत्याग्रह आंदोलन के स्थगित होने के साथ-ही-साथ (अ) समस्त सत्याग्रही एवं राजनीतिक कैदी, जो किसी खूनी मामले के अपराधी नहीं हैं, चाहे वे सजा पा चुके हों अथवा अभी हिरासत में हों, छोड़ दिए जायेंगे। (ब) नमक- कानून, प्रेस-ऐक्ट, मालगुजारी-ऐक्ट आदि के अनुसार जो संपत्ति जब्त हो चुकी है, वापस दे दी जायगी। (स) जिन लोगों ने आंदोलन के कारण सरकारी काम-काज तथा उसके संबंध से इस्तीफे दे दिए हैं, उनके इस्तीफे वापस देकर उनको अपने-अपने कामों पर बहाल कर दिया जायगा। (इ) वाइस- राय के बनाए हुए सभी ऑर्डिनेंस रद हो जायेंगे । (४) गोल-सभा में सम्मिलित होने की अवस्था में उसमें उपस्थित किए जानेवाले सभी विषयों पर कांग्रेस के प्रतिनिधि अपने यहाँ संतोषजनक परामर्श कर लेंगे । किंतु यह सब तभी होगा, जब हमारी ऊपर कही हुई सब बातें स्वीकृत होकर घोषित कर दी जायेगी।