सामग्री पर जाएँ

पृष्ठ:गोल-सभा.djvu/१५५

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

बारहवाँ अध्याय उद्घाटन समारोह १२ नवंबर को, दोपहर के समय, गोल-सभा का उद्घाटन- समारोह, बड़े शानदार ढंग से, हुआ। सम्राट ने माइक्रोफोन का इस्तेमाल किया। माइक्रोफोन एक यंत्र है, जो खास सम्राट के लिये रिजर्व है। इससे आवाज़ बुलंद होकर चारो ओर सुनाई देती है। यह चाँदी-सोने का बना हुआ है। इसके ऊपर चाँदी का एक प्लेट है, जिस पर इसकी व्यवहार में लाने की तारीखें और अवसर खुदे रहते हैं। अब तक यह नौ बार इस्तेमाल हो चुका है। सबसे पिछली बार Five Power Naval Con- ference ( जनवरी ३०) पर इस्तेमाल हुआ था। छ शाही माइक्रोफोन डेलीगेटों के लिये भी लगाए गए थे। इसके सिवा ७ लाउड स्पीकर (सुनहरी) भी लगाए गए थे। साथ ही स्पीच को रिकॉर्ड पर भी उतार लिया गया। यह स्पीच रेडियो द्वारा पृथ्वी-भर में सुनी गई थी। हाउस ऑफ लॉड्स के बाहर एक भारी भीड़ समाद की उत्सुकता से प्रतीक्षा कर रही थी। राजा लोग भड़कीली दर्बारी गोशाकें और हीरे धारण किए हुए थे । गैलरी में, सिंहासन के साहने पार्श्व में, प्रधान मंत्री का स्थान था। इसके सामने घोड़े