पृष्ठ:गोल-सभा.djvu/२४४

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

२२६ गोल-सभा भी यह यकीन है कि अनिच्छित तथा बाधित समझौते से शासन- कार्य में बड़ी अड़चनें आवेंगी। अल्पसंख्यक जातियों का दावा "मेरे बहुत-से अल्प-संख्यक जातियों के दोस्तों ने अपने अधि- कारों का दावा पेश किया है । उनसे कह देना चाहता हूँ कि यह सभा पार्लियामेंट नहीं । हम कानून नहीं बना रहे हम तो केवल अधिकारों की घोषणा कर सकते हैं, और यह देख सकते हैं कि किसी के साथ अन्याय न हो । श्राप विश्वास रक्खें कि ऐसी बातों का आखिरी फैसला आप लोगों की संघ- शक्ति तथा इच्छा-शक्ति और नेताओं की कार्य-शक्ति पर निर्भर है। फिडरेशन "शासन-विधान के संबंध में तो सभी ने राय दी है कि मिड- रेशन हो । श्रीमान् नरेश ने आप लोगों की प्रशंसा में जो कुछ कहा है, मैं उसमें कुछ बढ़ाने की गुंजायश नहीं देखता। आप लोगों के यहाँ आने से पूर्व भारत की शासन-प्रणाली का रूप संदिग्ध था। आप लोगों की दूरदर्शिता और देश-भक्ति ने उसे निश्चित रूप दे दिया, जिसके लिये अँगरेज और हिंदो- स्तानी सभी आपके कृतज्ञ हैं। प्रतिबंध "शासन-विधान को तैयार करते हुए कुछ बहुत वाहियात चीजें हमारे सामने आई हैं। उनमें से एक चीज़ प्रतिबंध है। मैं इस शब्द से घृणा करता हूँ। ( हास्य ) मैं समझता हूँ, यह .