सामग्री पर जाएँ

पृष्ठ:गोल-सभा.djvu/२६५

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

सत्रहवां अध्याय २४७ चलेगी, तो सरकार जनता एवं व्यक्तियों की रक्षा तथा शांति और व्यवस्था के लिये आवश्यक कार्यवाही करेगी। सरकार और कांग्रेस, दोनो ने इस समझौते के अनुसार काम किया है। सभी राजनीतिक कैदी छोड़ दिए गए, उधर सत्या- ग्रह-बांदोलन रोक दिया गया, और अब भारत या इंगलैंड एक विराट् गोल-सभा होने की व्यवस्था की जा रही है, जिसमें महात्मा गांधी भी कांग्रेस के प्रतिनिधि होकर जायेंगे, और उसमें पूर्ण स्वाधीनता की रहस्यमयी व्याख्या होगी । महात्मा गांधी को विश्वास है, यदि उन्हें बाधा न दी गई, तो वह ५ वर्षों में पूर्ण स्वराज्य प्राप्त कर लेंगे । ईश्वर उस दिन को शीघ्र दिखावे । ।