पृष्ठ:गोल-सभा.djvu/२६४

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

२४६ गोल-सभा (१८) सरकार का विश्वास है कि बकाया टैक्स वसूली में कुछ मामलों में गैर-कानूनी कार्यवाही हुई है। ऐसे मामलों में प्रांतीय सरकारें जिले के अफसरों को हिदायत करेंगी कि ऐसी कोई शिकायत होने पर वह ठीक-ठीक जांच करें और . अगर कोई गैर-कानूनी कार्यवाही हो गई हो, तो उसे दुरुस्त, करें। (१६) जहाँ इस्तीफे देने के कारण खाली जगह स्थायी तौर. पर भर ली गई है, वहाँ सरकार पहले कर्मचारी को पुनः नियुक्त करने में असमर्थ है । इस्तीफ़ों के संबंध में प्रांतीय सरकारें पृथक-पृथक् विचार करेंगी, और सरकारी कर्मचारियों अथवा गाँव के अफसरों को, जो फिर से अपनी नियुक्ति के लिये प्रार्थना करेंगे, प्रांतीय , सरकारें पुनः नियुक्त करने में उदारता की नीति, से काम लेंगी। (२०) वर्तमान आर्थिक स्थिति में सरकार नमक-संबंधी शासन को छोड़ नहीं सकती और न नसक-ऐक्ट में कुछ संशो. . धन ही कर सकती है। फिर भी कुछ गरीब आदमियों को सहायता देने के लिये समुद्र के किनारे के गाँवों में रहनेवालों को. गवर्नमेंट यह आजादी देने को तैयार है कि वे अपने घर खाने या अपने गाँव में बेचने के लिये नमक बनावें या इकट्ठा करें, पर ऐसे गाँवों से बाहर के आदमियों से न वे व्यापार कर सकेंगे, और न बाहर के आदमी नमन ही बना सकेंगे। (२१) यदि कांग्रेस इस समझौते के अनुसार पूर्णतः न