पृष्ठ:चंदायन.djvu/४३०

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

४२२ रहा । निदान वह भातकी भारी टोकरी देर सेतपर पहुंची और टोकरी उतारने सहायता करने लिए उसने अपनी ननद गरिक्निीरो पुकारा । लोरिक्निीने उसकी बात अनसुनी कर दो। चन्दैनीने क्सिी किसी तरह अपने सिरका पोझ अपने आप नीचे उतारकर रखा । पिर वह अपने पतिको पुकारने लगी कि वह आकर खानाले जाये, मगर उसने भी अनसुनी कर दी। जब चन्दैनी पुकारते पुकारते थक गयी और सहदे ग्वाला न आया तो उसे भी गुस्सा आया और वह सानेकी टोरी लेकर घर लौट आयी । परमे टोकरी रसकर यह तत्काल मायरेकी ओर चल पडी। पहलेसी तरह हो पिर सहदेने उमडी हुई नदी रास्ते खटी कर दी। इस बार चन्दैनीने नदीले प्रार्थना की कि वह सूस जाय और वह पार चली जाय । नदीने उसकी प्रार्थना सुन ली। रास्ता सूख गया और वह नदो पार गयी। दूसरी ओर तःपर पहुँचकर देखा कि एक युवक वहाँ बैठासमी प्रतीक्षा कर रहा है। उस युवकका नाम था यसुमुण्डा। उसने चन्दैनीको देखते ही रहा-मैं तुम्हारी प्रतीक्षा कर रहा था । चलो, मैं तुम्हे अपनी पत्नी बनाऊँगा। चन्दैनौने मुँह विगाडवर यहा में किसी डोम चमारको पत्नी नहीं बनती। पत्नर वह भाग चल्ली और भागकर अपने मायरे जा पहुँची। यमुनुप्टा भी उसरा पीछा करता हुआ पहुँचा और तालावरे घाटपर जा पैटा । जो कोई पानी भरने आता, उसे वह वहीं मार डालता। जब यह यात राजा तक पहुँची तो उसने घोषणा कर दो फि जो कोई यसुनुण्डाको मार गिरायेगा, उसे में अपना आधा राय दे दूंगा और उससे अपनी बेटीकी शादी कर दूंगा। यह मुनपर वीर बाटा सामने आया और वह यमुमुण्डासे तीन दिन तीन रात स्टता रहा, पर जीत न सका और मारा गया । तब पौरउरो पमुमुण्डासे ल्डने आया और वह सात दिन सात रात रडता रहा । अन्तम धनुमुण्डा मारा गया। . राजाने अपने वचन अनुसार वीरखुरीरे साथ चन्दनीकी शादी कर दी और चन्दैनीको लेकर वीरपुरी अपने घर चल पडा। रास्तेमे उसे अपनी पत्नीरो सोजते हुए आटा सद्दे ग्वाला मिला । सहदे ग्वाललने उनसे रास्तेम उमडती हुई नदी सही पर दी और वे दोनों रुक गये। तर सहदेने वीरपुरीसे पहा-अगर तुम चन्दैनीशे अपने कन्धेर बैठाकर पार चले जाओ और उसका तटआ न भीगने पाये तो वह तुम्हारी हो जायेगी। अगर नहीं कर सकोगे तो वह मेरी पनी है, मेरी ही होसर रहेगी। पोखरी राजी हो गया। उसने चन्दैनीरो चिना भिगोये पार से जाने अनेक प्रपन पिये पर पानीसी धार वनी चेज यो कि यह रापल न हो सका। निदान हारसर उसने चन्दनी छोट दिया और सहदेव बाल उसे अपने घर लिया गया। .