सामग्री पर जाएँ

पृष्ठ:चंद्रकांता संतति भाग 1.djvu/६०

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
52
 


की आबहवा ऐसी उत्तम है कि अगर वर्षों का बीमार भी आवे तो दो दिन में तन्दुरुस्त है। जाय और यहाँ की सैर से कभी जी न घबराये।

बीचोंबीच में एक आलीशान इमारत बनी हुई है, मगर चाहे उसमें हर तरह की सफाई क्यों न हो फिर भी वह किसी पुराने जमाने की मालूम होती है। उसी इमारत के सामने एक छोटी-सी खूबसूरत बावली बनी हुई है जिसके चारों तरफ की जमीन कुछ ज्यादा खूबसूरत मालूम होती है और फूल-पत्ते भी मौके से लगाए हुए हैं।

यह इमारत सुनसान और उदास नहीं है, इसमें पन्द्रह-बीस नौजवान खूबसूरत औरतों का डेरा है। देखिए इस शाम के सुहावने समय में वे सब घर से निकलकर चारों तरफ मैदान में घूम-घूमकर जिन्दगी का मजा ले रही हैं। सभी खुश, सभी की मस्तानी चाल, सभी फूलों को तोड़-तोड़कर आपस में गेंदबाजी कर रही हैं। हमारे नौजवान नायक कुँअर इन्द्रजीतसिंह भी एक हसीन नाजनीन के हाथ में हाथ दिये बावली के पूरब की तरफ टहल रहे हैं, बात-बात में हँसी-दिल्लगी हो रही है, दीन-दुनिया की सुध भूले हुए हैं।

लीजिए वे दोनों थककर बावली के किनारे एक खूबसूरत संगमरमर की चट्टान पर बैठ गये और बातचीत होने लगी-

इन्द्रजीतसिंह-माधवी, मेरा शक किसी तरह नहीं जाता। क्या सचमुच तुम वही हो जो उस दिन गंगा-किनारे जंगल में झूला झूल रही थीं?

माधवी-आप रोज मुझसे यही सवाल करते हैं और मैं कसम खाकर इसका जवाब दे चुको हूँ, मगर अफसोस कि मेरी बात पर विश्वास नहीं करते।

इन्द्रजीतसिंह-(अँगूठी की तरफ देखकर) इस तस्वीर से तो कुछ फर्क मालूम होता है।

माधवी-यह दोष मुसीवर का है।

इन्द्रजीतसिंह-खैर जो हो, फिर भी तुमने मुझे अपने वश में कर रखा है।

माधवी-जी हाँ ठीक है, मुझसे मिलने का उद्योग तो आप ही ने किया था!

इन्द्रजीतसिंह-अगर मैं उद्योग न करता तो क्या तुम मुझे जबर्दस्ती ले आती?

माधवी-खैर, जाने दीजिए, मैं कबूल करती हूँ कि आपने मेरे ऊपर अहसान किया, बस!

इन्द्रजीतसिंह-(हँसकर) वेशक तुम्हारे ऊपर अहसान किया कि दिल और जान तुम्हारे हवाले किये।

माधवी—(शरमा कर और सिर नीचा करके) बस रहने दीजिये, ज्यादे सफाई न दीजिये!

इन्द्रजीतसिंह-अच्छा इन बातों छोड़ो और अपने वादे को याद करो! आज कौन दिन है? बस, आज तुम्हारा पूरा हाल सुने बिना न मानूंगा चाहे जो हो, मगर देखो, फिर उन भारी कसमों की याद दिलाता हूँ जो मैं कई दफे तुम्हें दे चुका, मुझसे झूठ कभी न बोलना, नहीं तो अफसोस करोगी।

माधवी-(कुछ देर तक सोचकर) अच्छा, आज भर मुझे और माफ कीजिए,

च॰ स॰-1-3