पृष्ठ:चंद्रकांता संतति भाग 6.djvu/११७

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
117
 

से मिलकर दुःखी होना पड़ा या नहीं सो हम नहीं कह सकते क्योंकि लाड़िली में और आनन्दसिंह में जो बातें हुईं, उसमें और कमलिनी की बातों में बड़ा फर्क है। कमलिनी ने तो खुद इन्द्रजीतसिंह को अपने कमरे में बुलवाया था, मगर लाड़िली ने ऐसा नहीं किया। लाडिली का कमरा भी आनन्दसिंह के कमरे के बगल में ही था। जिस रात कमलिनी में और इन्द्रजीतसिंह में दूसरी मुलाकात हुई थी, उसी रात को आनन्दसिंह ने भी अपने बगल वाले कमरे में लाड़िली को देखा था, मगर दूसरे ढंग से । आनन्दसिंह अपने कमरे में.मसहरी पर लेटे हुए तरह-तरह की बातें सोच रहे थे कि उसी समय बगल वाले कमरे में से कुछ खटके की आवाज आई जिससे आनन्दसिंह चौंके और उन्होंने घूमकर देखा तो उस कमरे का दरवाजा कुछ खुला हुआ नजर आया। इन्हें यह जरूर मालूम था कि हमारे बगल ही में लाड़िली का कमरा है, और उससे मिलने की नीयत से इन्होंने कई दफे दरवाजा खोलना भी चाहा था, मगर बन्द पाकर लाचार हो गये थे। अब दरवाजा खुला पाकर बहुत खुश हुए और मसहरी पर से उठकर धीरे-धीरे दरवाजे के पास गये। हाथ के सहारे दरवाजा कुछ विशेष खोला और अन्दर की तरफ झाँककर देखा । लाड़िली पर निगाह पड़ी जो एक शमादान के आगे बैठी हुई कुछ लिख रही थी। शायद उसे इस बात की कुछ खबर ही न थी कि मुझे कोई देख रहा है।

भीतर सन्नाटा पाकर अर्थात् किसी गैर को न देखकर आनन्दसिंह बेधड़क कमरे के अन्दर चले गये। पैर की आहट पाते ही लाड़िली चौंकी तथा आनन्दसिंह को अपनी तरफ आते देख उठ खड़ी हुई और बोली, "आपने दरवाजा कैसे खोल लिया?"

आनन्दसिंह--(मुस्कराते हुए) किसी हिकमत से!

लाड़िली--क्या आज के पहले वह हिकमत मालूम न थी ? शायद सफाई के लिए किसी लौंडी ने दरवाजा खोला हो और बन्द करना भूल गई हो।

आनन्दसिंह--अगर ऐसा ही हो तो क्या कुछ हर्ज है?

लाड़िली--नहीं, हर्ज काहे का है, मैं तो खुद ही आपसे मिलना चाहती थी, मगर लाचारी

आनन्दसिंह--लाचारी कैसी ? क्या किसी ने मना कर दिया था?

लाड़िली--मना ही समझना चाहिए, जबकि मेरी बहिन कमलिनी ने जोर देकर कह दिया कि “या तो तू मेरी इच्छानुसार शादी कर ले या इस बात की कसम खा जा कि किसी गैर मर्द से कभी बातचीत न करेगी।" जिस समय उनकी (कमलिनी की) शादी होने लगी थी, उस समय भी लोगों ने मुझ पर शादी कर लेने के लिए दबाव डाला था, मगर मैं इस समय जैसी हूँ, वैसी ही रहने के लिए कसम खा चुकी हूँ। मतलब यह है कि इसी बखेड़े में मुझमें और उनमें कुछ तकरार भी हो गई है।

आनन्दसिंह--(घबराहट और ताज्जुब के साथ)क्या कमलिनीजी की शादी हो गई?

लाड़िली--जी हाँ।

आनन्दसिंह--किसके साथ?

लाड़िली--सो तो मैं नहीं कह सकती, आपको खुद मालूम हो जायेगा।