सामग्री पर जाएँ

पृष्ठ:चोखे चौपदे.djvu/१४

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ प्रमाणित है।
चो खे चौ प दे
गागर में सागर
देवदेव

चौपदे

जो किसी के भी नहीं बाँधे बँधे ।
प्रेमबंधन से गये वे ही कसे॥
तीन लोकों में नही जो बस सके।
प्यारवाली आँख में वे ही बसे ॥

पत्तियों तक को भला कैसे न तब।
कर बहुत ही प्यार चाहत चूमती ॥
साँवली सूरत तुम्हारी साँवले।
जब हमारी आँख में है घूमती॥