पृष्ठ:चोखे चौपदे.djvu/२२

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ प्रमाणित है।
गागर में सागर

भेद उस ने कौन से खोले नही।
कौन सी बाते नही उस ने कहीं ॥
दिल नहीं उस ने टटोले कौन से।
घुस गया कबि किस कलेजे में नही ॥

है जहां कोई पहुंच पाता नही ।
वह वहाँ आसन जमा है बैठता ॥
सूझ-मठ में पैठ बस रस-पैंठ मे।
किस कलेजे मे नही कवि पैठता ॥

जो रही किस का नहीं मन मोहती।
हाथ में किस वह अजब माला लसी ॥
छोड़ कबि बस कर दिखाने की कला।
है भला किस के कलेजे में बसी ॥

रस-रसिक पागल सलाने भाव का ।
कौन कवि सा है लुनाई का सगा ॥
लोक-हित-गजरा लगन-फूलों बना।
है रखा किस ने कलेजे से लगा ॥