सामग्री पर जाएँ

पृष्ठ:जहाँगीरनामा.djvu/२३०

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
२१४
जहांगीरनामा।

मेरे राज्यतिलकका और रविवार मेरे पिताका जन्मदिन है। यह : उनको बहुत प्रिय था वह इसको पर्वके समान मानते थे।

कुछ दिनों पीछे मैंने फलोनियाको अफीमसे बदल दिया। अब मेरो श्रायु सौर पक्षसे ४६ वर्ष ४ सहौनकी और सौम पक्षसे ४७ वर्ष ८ मासको होगई है। आठ रत्ती अफीम पांच घड़ी दिन चढ़े और छः रत्तौ एक पहर रात गये खाता है।



_____________________