यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
१४१
सर गश्तगी में, 'आलम-ए-हस्ती से यास है
तस्कीं को दे नवेद, कि मरने की आस है
लेता नहीं मिरे दिल-ए-आवारः की खबर
अबतक वह जानता है, कि मेरे ही पास है
कीजे बयाँ सुरूर-ए-तब-ए-ग़म कहाँ तलक
हर मू मिरे बदन प ज़बान-ए-सिपास है
है वह ग़ुरूर-ए-हुस्न से बेगानः-ए-वफ़ा
हरचन्द उसके पास दिल-ए-हक़ शनास है
पी, जिस क़दर मिले, शब-ए-मह्ताब में शराब
इस बलग़मी मिज़ाज को गर्मी ही रास है
हर इक मकान को है मकीं से शरफ, असद
मजनूँ जो मर गया है, तो जंगल उदास है
१४२
गर ख़ामुशी से फ़ायदः, इखफा-ए-हाल है
ख़ुश हूँ, कि मेरी बात समझनी मुहाल है