पृष्ठ:दीवान-ए-ग़ालिब.djvu/१९९

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

लख्त-ए-जिगर से है रग-ए-हर ख़ार, शाख़-ए-गुल
ता चन्द बाग़बानि-ए-सहरा करे कोई

नाकामि-ए-निगाह है बर्क़-ए-नजारः सोज़
तू वह नहीं, कि तुझको तमाशा करे कोई

हर सँग-यो-ख़िश्त है सदफ़-ए-गौहर-ए-शिकस्त
नुक़साँ नहीं, जुनूं से जो सौदा करे कोई

सरबर हुई न वादः-ए-सब आजमा से 'श्रुम्र
फुर्सत कहाँ, कि तेरी तमन्ना करे कोई

है वढ्शत-ए-तबीअत-ए-ईजाद यास खेज
यह दर्द वह नहीं, कि न पैदा करे कोई

बेकारि-ए-जुनूं को है सर पीटने का शाल
जब हाथ टूट जायें, तो फिर क्या करे कोई

हुस्न-ए-फ़रोग़-ए-शम् -ए-सुख़न दूर है, असद
पहले दिल-ए-गुढ़ाख्ता पैदा करे कोई

२१६

इब्न-ए-मरियम हुआ करे कोई
मेरे दुख की दवा करे कोई