१३६
देव और विहारी
पायो न सिरावन-सलिल छिमा-छीटन सों
____ दूध-सो जनम बिन जाने उफनायगो ।
निर्दोष, परंतु अनुभव-शून्य, होने के कारण पद-पद पर भूलों
से भरे जीवन की उपमा औटे हुए दूध के कितनी अनुरूप, मार्मिक
और करुण है । जगत् के हितचिंतकों को ही देवजी सुजान, सजन
और सुशील समझते हैं; यथा-
जेई जग-मीत, तेई जग में सुजान जन;
____सज्जन, सुशील सुख-सोमा सरसाहिंगे।
(१०) देवजी ने सोलहवें वर्ष में भाव-विलास की रचना की
थी। इससे स्पष्ट है कि अनुभव के अतिरिक्त उनमें स्वाभाविक
प्रतिभा भी खूब थी । इस अवस्था में हिंदी के अन्य किसी
बड़े प्रसिद्ध कवि के भाव-विलास-सदृश ग्रंथ बनाने का पता नहीं
चलता।
२-विहारी
विहारीलाल का ज्ञान भी परिमित न था। उन्होंने भी संसार
बहुत कुछ देखा था। दुनिया के ऊँच-नीच का उनको पूरा ज्ञान
था । उनका अनुभव बेहद बढ़ा हुआ था। पर वे शृंगार-रस के
अनन्य भक्त थे। अपने सारे ज्ञान की सहायता से उन्होंने शृंगार-
रस का श्रृंगार कर डाला है। स्त्री-योग को पाकर वे लोचन-जगत्
को रसमय कर डालते थे। मंगल और बृहस्पति का एकत्रित होना,
उनके लाल और पीले रंग का प्रभाव, बेंदी और केसर-बाड़ के
साथ, नायिका के मुख-मंडल पर ही दृष्टिगत होता है। उनका सारा
ज्योतिष-ज्ञान शृंगार-रस की इसी प्रकार सहायता करता है । गणि-
तज्ञ विहारी बिंदी लगाकर तिय-ललाट पर अगणित ज्योति का
उद्योत करते हैं।
पृष्ठ:देव और बिहारी.djvu/१३०
Jump to navigation
Jump to search
यह पृष्ठ शोधित नही है
