पृष्ठ:देव और बिहारी.djvu/१९०

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

देव और विहारी विहारीलाल धनश्याम से प्रार्थना करते हैं कि रस से सिंचन करके इसको पुनः डहडही बनाइए । रूपक का श्राश्रय लेकर विरहिणी का विरह मेटने का कवि का यह उपाय रमणीय है । दासजी ने भी रूपक का पल्ला पकड़ा है। उनकी भी घनश्याम से प्रार्थना है कि वृषभानजी की बारी (बञ्ची, फुलवारी ) को बरस करके प्रफुल्लित करें, कुभलाने से उसकी रक्षा करें। पुष्प-वाटिका से संबंध रखनेवाले भिन्न-भिन्न फूलों के नामों का कहीं श्लिष्ट और कहीं यों ही प्रयोग करके उन्होंने अपनी उक्ति की रमणीयता को प्रकट किया है। ___ उभय कवियों की सभी उक्लियों का सारांश हमने ऊपर दे दिया है। पुस्तक का कलेवर बढ़ न जाय, इसलिये हमने प्रत्येक उक्ति का विस्तृत अर्थ लिखना उचित नहीं समझा ; पर इतना अर्थ अवश्य दे दिया है, जिससे जो पाठक इन उक्तियों का अर्थ न जानते हों, उनको इनके समझने में सुगमता हो । प्रत्येक छंद के काव्यांगों पर भी हमने यहाँ पर विचार नहीं किया है । पाठकों से प्रार्थना है कि वे इन उक्तियों को स्वयं ध्यानपूर्वक पढ़ें, इन पर विचार करें । तत्पश्चात् इन पर अपना मत स्थिर करें। । ___चोरी और सीनाजोरी का निर्णय करते समय पाठकों से प्रार्थना है कि वे निन्न-लिखित बातों पर अवश्य ध्यान रक्खें- (1) पूर्ववर्ती और परवर्ती कवि के भावों में ऐसा सादृश्य है कि नहीं, जिससे यह नतीजा निकाला जा सके कि परवर्ती ने अपनी रचना पूर्ववर्ती की कृति देखकर की है ? (२) यदि भावापहरण का नतीजा निकालने में कोई आपत्ति नहीं है, तो दूसरी विचारणीय बात यह है कि जिन परिच्छदों में दोनों भाव ढके हैं, उनमें कौन-सा परिच्छद भाव के उपयुक्त है अर्थात् उसको विशेष रमणीय बनानेवाला है ? परिच्छद से हमारा अभिप्राय भाषा