पृष्ठ:द्विवेदीयुग के साहित्यकारों के कुछ पत्र.djvu/२०७

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

श्री पं० पद्मसिंह शर्मा जी के पत्र श्री लल्ली प्रसाद पांडेय जी के नाम १. मैं कोई राय नहीं कर सकता। २. डिटेल देता हूँ। पसन्द आ जाय तो मंगवाइए। २१२।१८ बनारस नन्दन साह की गली भाद्र सुदी १०, ७५ पांडेय जी महाराज प्रणाम इंडियन प्रेस में कुलपति कृत "रस रहस्य" छपा है या छपा था, वह मिलता हो तो उसकी एक कापी मेरे नाम बी० पी० द्वारा शीघ्र भिजवा दीजिये, उक्त पुस्तक विद्यावारिधि जी के भाई बलदेवप्रसाद मिश्र द्वारा छपी है इसलिये जरा एक दृष्टि डालकर देख लीजिये, कुछ काम की है कि नहीं, आपको कष्ट इसीलिये देता हूँ। कुशल समाचार लिखिए। श्रीयुत पंडित लल्लीप्रसाद जी पांडेय भवदीय "बालसखा विभाग" पद्मसिंह शर्मा इंडियन प्रेस, कटरा, इलाहाबाद (२) बनारस २४-९-१८ पांडेय जी महाराज प्रणाम कृपाकार्ड मिला। स्कीमसुधार के अनुवाद की गवर्नमेंट जांच कर रही है, यह सुना गया है। १३