सामग्री पर जाएँ

पृष्ठ:नारी समस्या.djvu/८८

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

नारी समस्या ७२ आगन्तुक का मुँह देखकर चूंघट निकालती हैं और इतना पतला कपड़ा मुँह पर डालती हैं कि सारा मुँह दिखाई देता है । पर्देवाली स्त्रिया एक आँख पर्दे से निकाल ताकती हैं। पीहर में पदी होता भी नहीं । ससुराल में होता है । इसका क्या अर्थ है ? मुँह पर का यह पदी धीरे-धीरे हमारी बुद्धि पर पड़ गया है । आज इसके खिलाफ ज़बर्दस्त जहाद होना चाहिये । पुरुष यदि चेष्टा करें तो यह कुप्रथा बहुत जल्द दूर हो सकती है । वैसे शिक्षित स्त्रियों ने इस रिवाज़ का बहुत कुछ हटा भी दिया है पर इतने से क्या होता है ? एक बात अवश्य स्मरण रखना चाहिये कि परदा-निवारण का अर्थ अविनय, अशिष्टता या उच्छंखलता नहीं है। वेशभूषा थोड़े-थोड़े परिवर्तन के साथ भारत में अनेकों वेशभूषायें प्रचलित हैं। पहनने के ढंग, कपड़ों के नाम और बनावट सभी कुछ अलग । महाराष्ट्रियन बहने १८ हाथ तक की गहरी रंगीन साड़ी पुरुषों के समान ही काछती हैं । गुजराती और मारवाड़ी बहनें १०, १२ हाथ की सफेद या हलके रंग की साड़ी पहनती हैं और अन्दर चड्डी और लहँगे । इन बहनों में घाघरे और ओढ़नी का भी रिवाज़ है । यू० पी०, बिहार में साड़ी पर चादर ओढ़ने की प्रथा है। यू० पी० के भी आधे भाग में लहँगे पहने जाते हैं । पंजाब की स्त्रिया सलवार और कुरते पर दो तीन हाथ की ओढ़नी ओढ़ती हैं। मदरास और बंगाल की साड़ियों की डिज़ाइने और पहनने का ढंग बिलकुल अलग रहता है । ईसाई, पारसी और मुसलमानी पोशाक में भी अन्तर रहता है । केवल कपड़ों में ही नहीं, बालों की बनावट, बिन्दी लगाने एवं गहनों के गढ़ाव में भी अन्तर मिलेगा। फिर भी शिक्षित नागरिक स्त्रियों की वेशभूषा में धीरे-धीरे बहुत कुछ समानता आती जा रही है । पुरानी रूढ़ियों से चिपकी स्त्रियों में देश के अनेक भागों में अब भी भारी-भरकम घाघरे पहनने का रिवाज़ चालू है । जेवरों के लिये साधारण स्थिति के घरों में बराबर कलह बनी रहती है । वास्तव में सौन्दर्य-साधन जेवरों से नहीं होता और न चमकमटक लिये कपड़ों से । स्वास्थ्य, सौन्दर्य, कमखर्ची, शिष्टता और सफ़ाई का खयाल रखकर हमें अपनी वेशभूषा निश्चित करनी चाहिये; भले ही इसके लिये रूढ़ि का बलिदान करना पड़े। विवाह बाल-विवाह, वृद्ध-विवाह, अनमेल-विवाह, पुरुषों का पुनर्विवाह का अधिकार देकर भी स्त्रियों को उससे वंचित रखना, बिना उभय पक्ष की स्वीकृति का विवाह इन