पृष्ठ:निर्मला.djvu/१८७

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
निर्मला
१८४
 

दिन से सीधे हो गए । अब तो उनकी दशा पर मुझे दया आती है । पुत्र-शोक उनके प्राण लेकरं छोड़ेगा । मुझ पर सन्देह करके मेरे साथ जो अन्याय किया है, अब उसका प्रतिशोध कर रहे हैं। अब की उनकी सूरत देख कर तू डर जायगी। बूढ़े बाबा हो गए हैं । कमर भी कुछ झुक चली है।

कृष्णा-बुड्ढे लोग इतने शकी क्यों होते हैं; वहिन ?

निर्मला-यह जाकर बुड्ढों से पूछ !

कृष्णा-मैं तो समझती हूँ, उनके दिल में हरदम एक चोर सा बैठा रहता होगा कि मैं इस युवती को प्रसन्न नहीं रख सकता। इसीलिए जरा-जरा सी बात पर उन्हें शक होने लगता है ।

निर्मला-जानती तो है, फिर मुझसे क्यों पूछती है ?

कृष्णा-इसीलिए बेचारा स्त्री से दवता भी होगा। देखने वाले समझते होंगे कि यह बहुत प्रेम करता है।

निर्मला तूने इतने ही दिनों में इतनी बातें कहाँ से सीख ली ? इन बातों को जाने दे, बता तुझे अपना वर पसन्द है ? उसकी तस्वीर तो देखी होगी?

कृष्णा-हाँ, आई तो थी। लाऊँ, देखोगी ?

एक क्षण में कृष्णा ने तस्वीर लाकर निर्मला के हाथ में रख दी। निर्मला ने मुस्करा कर कहा-तू बड़ी भाग्यवान है !

कृष्णा-अम्माँ जी ने भी बहुत पसन्द किया ।

निर्मला-तुझे पसन्द है कि नहीं, सो कह ; दूसरों की बात न चला।