पृष्ठ:परिवार, निजी सम्पत्ति और राज्य की उत्पत्ति.djvu/११७

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

बाद और वहुत दिनों तक इधर-उधर भटकने के बाद ये लोग उस इलाके में बस गये जो अाजकल न्यूयार्क राज्य कहलाता है। ये लोग पांच कबीलों में बंटे हुए थे : सेनेका, केयूगा, मोनोनडेगा, प्रोनीडा और मोहोक। इन लोगो का भोजन था : मछली, शिकार में मारे गये जानवरो का मांस और पिछड़े ढंग की वागवानी की उपज । ये लोग प्रायः वाड़ों से घिरे गांवों मे रहते थे। उनकी संख्या कमी २०,००० से प्यादा नहीं हुई। उनके कई मिले-जुले गोत्र थे जो पांचो कबीलों में पाये जाते थे। ये एक ही भाषा की कई बोलिया बोलते थे जिनका आपस में निकट का सम्बन्ध होता था । वे साथ लगे हुए इलाके में रहते थे जो पाच कबीलों के बीच बंटा हुआ था। चूंकि इस इलाके पर उन्होंने हाल में ही कब्जा किया था, इसलिये जिन लोगों को उन्होंने वहां से हटाया था, उनके मुकाबले में इन कबीलों का आपस मे हस्व मामूल सहयोग स्वाभाविक था। अधिक से अधिक पन्द्रहवी सदी के शुरू तक, इस सहयोग ने बाकायदा एक “स्थायी लीग", एक महासंघ का रूप धारण कर लिया था। इस महासंघ ने अपनी नव- प्राप्त शक्ति को महसूस करते ही तुरंत आक्रमणकारी रुख अपना लिया । अपनी शक्ति के शिखर पर- अर्थात् १६७५ के लगभग तक - उसने आसपास के काफी बड़े इलाकों को जीत लिया था, और वहां के निवासियों को या तो भगा दिया था, या उन्हें खिराज देने पर मजबूर कर दिया था। अमरीका के आदिवासियों में, जो वर्वर युग की निम्न अवस्था से नहीं निकल पाये थे (यानी मैक्सिको, न्यू मैक्सिको 85 और पेरू के आदिवासियों को छोड़कर), सामाजिक संगठन का सबसे उन्नत स्वरूप इरोक्वा महासंघ के रूप में मिलता था । इस महासंघ की बुनियादी विशेषताएं ये थी : १. पूर्ण समानता और सभी अन्दरूनी कवायली मामलों में पूर्ण स्वाधीनता के आधार पर पाच रक्तसम्बद्ध कबीलों का सदा के लिये संश्रय । यह रक्त-सम्बन्ध ही महासंघ का असली आधार था। पांच कबीलों में से तीन पिता-कबीले कहलाते थे और एक दूसरे के भाई समझे जाते थे ; वाकी दो पुत्र-कबीले कहलाते थे तथा इसी प्रकार वे भी आपस मे भाई समझे जाते थे। सबसे पुराने तीन गोत्रों के लोग अभी भी पांचों कबीलों में पाये जाते थे। दूसरे तीन गोनों के सदस्य केवल तीन कबीलों में पाये जाते थे। इन गोनों में से प्रत्येक के सदस्य पाचों क़बीलों में भाई-भाई समझे जाते थे। हर कबीले में केवल वोली का थोड़ा भेद पाया जाता था और उनकी ११६