यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।
प्रथा के कारण हुआ था जिसने स्वतंत्र नागरिक के श्रम को तिरस्कार को वात बना दिया था। एथेंसवासियों के बीच राज्य का जिस प्रकार उदय हुग्रा, वह प्राम तौर पर राज्य के निर्माण का एक ठेठ उदाहरण है। कारण कि एक तो वह अपने शुद्ध रूप में हुआ था और उसमें बाहरी या अन्दरूनी बल-प्रयोग ने वाधा नही डाली थी (पिसिस्ट्रेटस द्वारा सत्तापहरण का काल बहुत जल्दी खतम हो गया था, और बाद में उसका कोई चिन्ह न रह गया था15), दूसरे, वह सीधे गोत्र-समाज से उत्पन्न राज्य के एक अतिविकसित रूप का, अर्थात् लोकतान्त्रिक गणराज्य के विकास का उदाहरण है और अन्तिम बात यह कि सभी आवश्यक वातो की हमें पर्याप्त जानकारी है।