पृष्ठ:परिवार, निजी सम्पत्ति और राज्य की उत्पत्ति.djvu/१६९

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

आयरलैंड के गोत्र ( उसे वे sept कहते थे और क़बीले को clainne कहते थे) के अस्तित्व का प्रमाण और उसका वर्णन केवल कानून की प्राचीन पुस्तको मे ही नहीं मिलता है, बल्कि सत्रहवी सदी के उन अंग्रेज न्याय- शास्त्रियों की रचनामो में भी मिलता है जो आयरलैंड की कवायली जमीनों को इंगलैंड के राजा की जमीनो में बदल डालने के लिये प्रायरलैंड भेजे गये थे। उसके पहले जमीन कबीले या गोत्र की सम्मिलित सम्पत्ति होती थी, सिवाय उस जमीन के जिसे मुखियाओं ने अपना निजी इलाका वना लिया था। जब गोत्र का कोई सदस्य मर जाता था और इसलिये जब कोई परिवार भंग हो जाता था, तब गोत्र का मुखिया (अंग्रेज़ न्यायशास्त्री उसे caput cognationis कहते थे) गोत्र की सारी जमीन को बाकी परिवारों के बीच नये सिरे से बाट देता था। यह विभाजन मोटे तौर पर उन्ही नियमो के अनुसार होता रहा होगा जो जर्मनी में पाये जाते थे। आयरलैंड में आज भी ऐसे कुछ गांव मिल जाते है जिनमे लोगो का जमीनों पर अधिकार मिला-जुला कब्जा होता है। इसे rundale प्रथा कहते है। चालीस या पचास साल पहले ऐसे गांवो की संख्या बहुत बड़ी थी। जो जमीन कभी गोत्न की सामूहिक सम्पत्ति थी, पर जिसे अंग्रेज विजेतानो ने हडप लिया था, उस पर खेती करनेवाला हर काश्तकार, जो अब व्यक्तिगत रूप से खेती करता है , अपने खेत के लिये लगान देता है। परन्तु इसके बावजूद गाव की समस्त कृषियोग्य भूमि और चरागाहो को इकट्ठा कर लिया जाता है और फिर जमीन के उपजाऊपन तथा स्थिति का ख़याल रखते हुए उन्हें पट्टियो में, या जमा कि वे मोजेल प्रदेश मे कहलाती है, Gewanne में बाट लेते है, और गांव के हर किसान को हर Gewann में हिस्सा मिलता है। खादर भूमि और चरागाह का इस्तेमाल सम्मिलित रूप से होता है। सिर्फ पचास साल पहले की बात है कि समय-समय पर, कभी-कभी हर साल, गांव की जमीन का नये मिरे से बंटवारा हो जाता था। ऐसे किसी प्रथा rundale वाले गांव का नक्शा देखिये तो आपको लगेगा कि मोजेल प्रदेश या होखवारह में खेतिहर परिवारो के किसी जर्मन ममुदाय (Gehofersschaft) का नक्शा देख रहे है। गांवो में पाये जानेवाले lactions (दलो ) के रूप में भी गोत्र जीवित है। कभी-कभी आयरलैंड के किमान ऐसे दल बनाते पाये जाते है जो बिलकुल बेतुके और अर्थशून्य भेदों पर आधारित मालूम पड़ते हैं और अंग्रेजी की बिलकुल समझ मे नही पाते। इन दलों का इसके सिवा और १७१