पृष्ठ:परिवार, निजी सम्पत्ति और राज्य की उत्पत्ति.djvu/२६९

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

के शुरू तक राइन नदी के बिचले और निचले भाग से लगे इलाक़ों में रहता था, तीसरी सदी से ये कबीले फ्रैंक कहलाने लगे।-१९० उत्तरी अमरीकी इंडियन-देखिये रेड इंडियन । उसोपैट-राइन नदी के निचले भाग में दायें तट पर रहनेवाला एक जर्मन कवीला । पहली मदी ई० पू० के मध्य में बायें तट पर आकर रहने लगा, मगर रोमनो से हारकर वापस दायें तट पर लौट गया। १८८ एजटेक-१३७ एरी- उत्तरी अमरीका का एक रेड इंडियन कवीला । १२३ एलामानो- जर्मन कबीलों का एक समूह , जो तीसरी-चौथी सदियो में ओडर और एल्बा के वीच के इलाके को छोडकर राइन के ऊपरी इलाकों में बस गया था और वाद में शनैः-शनै: वर्तमान एल्सास , पूर्वी स्विट्जरलैण्ड और दक्षिणी-पश्चिमी जर्मनी के क्षेत्र में फैल गया था।-११८, १७४ प्रोजिब्वे (चिप्पेवा)- उत्तरी अमरीका का एक रेड इंडियन कबीला । -४६,११२ प्रोनीडा-उत्तरी अमरीका का एक रेड इडियन कबीला।-११६ प्रोनोनडेगा-इरोक्वा के समूह का एक उत्तरी अमरीकी रेड इंडियन कबीला ।-११६ प्रोमाहा- उत्तरी अमरीका का एक रडे इंडियन कबीला। -११२ औजिल-ौजिल नखलिस्तान (उत्तर-पूर्वी लीविया) मे रहनेवाले वर्बर जाति के लोग।- कबायल - अल्जीरिया के वर्वर कबीलो का एक समूह ।-७६ कराइब (करीब ) - दक्षिणी अमरीकी रेड इडियन कबीलो का एक समूह , जो उत्तरी और मध्य ब्राजील और उससे लगे वेनेजुएला, गिनी और कोलंबिया के इलाके में रहते थे।- ४६ काफ़िर - जूलू (सही नाम - जूलू )- दक्षिण-पूर्वी अफ्रीका में रहनेवाली एक छोटी जाति । - १२३ कामिलरोई - एक आस्ट्रेलियाई कबीला, जो डार्लिंग नदी की उपत्यका (पश्चिमी प्रास्ट्रेलिया) मे रहता था।-५८ कारेन - दक्षिण-पूर्वी वर्मा में रहनेवाली एक छोटी जाति । - ४६ काल्मीक -एक मगोल मूल की जाति , जो सोलहवीं सदी में जुगारिया (मध्य एशिया) की स्तेपियो मे रहती थी और सत्रहवीं सदी के २६७