पृष्ठ:परिवार, निजी सम्पत्ति और राज्य की उत्पत्ति.djvu/२७२

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

. ताहू- एक उत्तरी अमरीकी रेड इंडियन कवीला, जो वर्तमान मेक्सिको के उत्तरी भाग में रहता था।- तूरानी- मध्ययुग में मध्य एशिया के तुरान क्षेत्र के निवासियो का नाम । -२०५ प्रेसियन-प्राचीन काल में वाल्कन प्रायद्वीप के पूर्वी भाग में रहनेवाली कबीलो का एक समूह । - द्रविड़ - दक्षिणी भारत में रहनेवाला एक जातिसमूह । - नायर - भारत के मलाबार तट पर रहनेवाले भारतीयो की एक उच्चवर्गीय अब्रह्मण्य जाति ।-७७ नूटका - उत्तरी अमरीका के कुछ छोटे रेड इंडियन कबोलों का समूह । - २०५ नूबियन - पूर्वी सूडान के उत्तरी भाग और दक्षिणी मिस्र में रहनेवाली एक छोटी अफ्रीकी जाति। १२३ नेनेत्स - सोवियत संघ के उत्तरी इलाको में रहनेवाली एक छोटी जाति । १६८ नोमन-एक जर्मन कबीला, जो युटलण्ड और स्कैण्डिनेविया में रहता था। पूर्व-मध्ययुग मे सभी प्राचीन नार्वेजियनो, स्वीडिशों और डेनिशो को उस नाम से पुकारा जाता था।-३२, १९७ नौरिक-पाइलिरी केल्टों का एक समूह , जो प्राचीन रोमन सामाज्य के नौरिक प्रान्त (वर्तमान श्तीरिया और अंशतः करीन्तिया) में रहता था ।-१६० न्यू-मेक्सिको- देखिये पुएब्लो। पंजा-एक भारतीय कबीला।-६४ पशाव-जार्जियाई जाति का एक वर्ग । १६८ पार्थव - प्राचीन ईरानी कबीलो का एक समूह', जो प्रथम सहस्राब्दी ई० पू० के मध्य में ईरानी पहाड़ो के उत्तर-पूर्वा भाग में रहता था और वाद में पास-पड़ोस की जातियों में घुल-मिल गया ।- पिक्ता- प्राचीन काल में स्काटलैण्ड में रहनेवाले कबीलों का समूह, नौवी सदी के मध्य में स्काटों ने जीत लिया। -१७३ पुएब्लो- उत्तरी अमरीका के रेड इंडियन कबीलो का एक समूह । - ३३, ३४, ११६, १३७ पेहपन -पेरू के मूल निवासी।- ३३, ७६, ११९ ४६ जिमे २७०