पृष्ठ:प्रबन्ध पुष्पाञ्जलि.djvu/४५

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
३५
शिक्षा

किस तरह का चाल-चलन अख्तियार करना चाहिए, किस तरह का व्यवहार पसन्द करना चाहिए। परन्तु इन ऐतिहासिक घटनाओं से हमें इस तरह की कोई शिक्षा नहीं मिलती; इन की मदद से हम इस तरह का कोई नियम निश्चित नहीं कर सकते। अतएव इन का जानना व्यर्थ है, ये हमारे किसी उपयोग की नहीं। हाँ, ऐतिहासिक घटनाओं को यदि आप दिल बहलाने के लिए पढ़ना चाहें तो खुशी से पढ़ सकते हैं। परन्तु इस बात की आप व्यर्थ आशा न करें---आप अपने दिल को व्यर्थ न फुसलावें---कि वे आप के किसी काम भी आ सकती हैं। उन से आप का कोई काम नहीं निकल सकता। वे आप के किसी उपयोग की नहीं।