पृष्ठ:प्रसाद वाङ्मय खंड 1.djvu/४७१

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

अधकार मे मलिन मित्र की धुंधली आभा लीन हुई, वरुण व्यस्त थे, घनी कालिमा स्तर स्तर जमती पोन हुई। पचभूत का भैरव मिथण, शपाओ के शक्ल-निपात, उल्का लेकर अमर शक्तिया खोज रही ज्या खोया प्रात । वार बार उस भोपण रख से कंपती धरती देख विशेष, मानो नील व्योम उतरा हा आलिंगन के हेतु अशेष । उधर गरजती सिंधु लहरिया कुटिल काल के जालो सी, चली आ रही फेन उगलती फैलाये व्यालो सी। धंसती घरा, धधकती ज्वाला, ज्वाला - मुखियो के निश्वास, और सकुचित क्रमश उसके अवयव का होता था ह्रास । • प्रसाद वाङ्गमय ॥४२४।।