छोटे २ कीड़े तुम्हारे पास लाती हैं। इसका परिणाम यह होगा कि तुम्हें भी यही रोग हो जावेगा । इसलिये तुमको इनसे बचना चाहिये और अपनी खाने पीने की वस्तुओं को ढक कर रखना चाहिये जिससे कि उन पर मक्खियां न बैठ सकें।
मक्खियों से बचने का सबसे अच्छा उपाय यह है कि अपने घर में और घर के पास पास सफाई रक्खो । मक्खियों का यह स्वभाव है कि वे चिपकनी चीज़ पर बैठती हैं, इसलिये तुम किसी उथले बर्तन में गोंद और गुड़ घोल कर लेई सी बनाकर उसको कमरे में रख लो। ऐसा करने से सब मक्खियां इकट्ठी होकर उसमें आवेंगी और गोंद में उनके पंख चिपट जावेंगे । एक और बड़ा सहल उपाय इनसे बचने का यह है कि बाज़ार से दो तीन आने का 'फ़्लाई पेपर' ले आओ और उसमें से एक टुकड़ा काटकर उसको गरम करके अपने कमरे में रख दो सब मक्खियां आ आकर उसमें चिपट जावेंगी । ऐसा करने से तुम मक्खियों से बच सकते हो । यदि तुम सदा स्वस्थ रहना चाहते हो तो तुमको सफाई रखनी चाहिये और अपने खाने, पीने और पहिनने की वस्तुओं को मक्खियों से बचाना चाहिये।
________
Courtesy Dr. Ranjit Bhargava, Desc. Naval Kishore. Digitized by eGangotri