यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
( ८ )
मच्छरों से बचने का सबसे सहल उपाय यही है कि उनकी पैदाइश रोकी जावे । इसलिये तुमको यह करना चाहिये कि तुम्हारे आस पास जितने पानी के गड्ढे, या पोखर हों उनमें थोड़ी २ बूंदें मिट्टी के तेल की डाल दो। ऐसा करने से पानी की धरातल पर तेल की एक चादर सी बन जावेगी और मादा मच्छर उसमें अंडे नहीं दे सकेगी।
मच्छर गावों में पशुओं को भी बहुत सताते हैं । वे लोग मच्छरों से उनकी रक्षा करने के लिये पशुओं के
Courtesy Dr. Ranjit Bhargava, Desc. Naval Kishore. Digitized by eGangotri