सामग्री पर जाएँ

पृष्ठ:प्राकृतिक विज्ञान की दूसरी पुस्तक.djvu/१८

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
पाठ ३

सादी पत्तियां

बालको ! पौदों के पांच भाग होते हैं १. जड़ें

२. पीड़

३. पत्तियां

४.फूल

५. फल या बीज

इनमें से तुम जड़ों और पीड़ के बारे में पहले पढ़ चुके हो । अब मैं तुम्हें पत्तियों के बारे में कुछ बतलाऊँगा । यदि तुम पीपल, अशोक या घास की पत्ती लो और उसे ध्यान से देखो तो तुमको मालूम होगा कि उसके चार भाग होते हैं:-

१. डंठल

२. ढांचा

२. तन्तु या जाल

४. नोक या सिरा

१. डंठल-यह पत्ती का वह भाग है जो कि उसे असली डाली से मिलाये हुए है । यह भाग डाली के पास मोटा होता है और पत्ती के पास पतला होता है ।


Courtesy Dr. Ranjit Bhargava, Desc. Naval Kishore. Digitized by eGangotri