यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
(१२)
काम देता है । जितना पानी वर्षाऋतु में इन पत्तियों पर
पड़ता है वह सब पत्ती के इसी भाग द्वारा बह जाता है।
अब तुम उस भाग को ध्यान से देखो जहां पर वह बड़ी टहनी से मिलता है । तुमको उस स्थान पर पत्ती के डंठल और टहनी के बीच में कुछ चिह्न, कली, फल या एक छोटी सी पत्ती दिखलाई देगी । अशोक की पत्ती को उस स्थान पर देखो जहां वह बड़ी टहनी से मिलती है । इसमें तुमको एक छोटी पत्ती सी दिखलाई देगी ।
अब तुम पीपल की टहनी उठाओ और फिर उसी स्थान को देखो । यहां पर तुमको एक छोटा सा फल दिखलाई देगा।
______
Courtesy Dr. Ranjit Bhargava, Desc. Naval Kishore. Digitized by eGangotri