सामग्री पर जाएँ

पृष्ठ:प्राकृतिक विज्ञान की दूसरी पुस्तक.djvu/३०

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

(२२) ना २. बीच का भाग जो पराग केसर डंडी के समान होता है। और ३. सब से नीचे का भाग, जिसमें बीज बनता है । किसी २ फूल में यही भाग, फल में बदल जाता है । Corona Calyx (टिकोमा का फूल) चित्र सं०१२ अब तुम टिकोमा के फूल को ध्यान से देखो । इसमें तुमको फूल के सब भाग बिल्कुल साफ २ दिखाई देंगे। इसका रंग पीला है। यह एक पतले डंठल के द्वारा डाली में लगा है । यह डंठल बड़ा कोमल और पतला है। इसके डंठल पर हरी पत्तियाँ नहीं हैं, जैसी कि तुमने गुलाब के फूल के डंठल पर देखी थीं। इसकी पांचों हरी बाहरी पत्तियाँ आपस में मिली हुई हैं, और एक बहुत छोटा प्याला सा बनाती हैं। इसके अंदर पाँच लम्बी २ रंगीन पत्तियाँ हैं । यह सब आपस में मिली Courtesy Dr. Ranjit Bhargava, Desc. Naval Kishore. Digitized by eGangotri