पृष्ठ:प्राकृतिक विज्ञान की दूसरी पुस्तक.djvu/३८

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

जाता है, और झट फूट जाता है । इसका छिलका काफी मोटा है। एक कटे हुए शरीफे को देखो । उसमें तुमको गूदे की छोटी गोलसी थैलियां दिखाई देती हैं। इन सब में एक एक काला बीज है । शरीफ़े में बहुत से बीज होते हैं। इस प्रकार के सब फल मिश्रफल' कहलाते हैं । अंजीर, शरीफा इत्यादि सब मिश्र फल मटर की फलो (कटी हुई) चित्र सं० १६ देखो यह मटर की फली है । इसको छील डालो। इसके भीतर तुम हरे २ गोल २ चने के समान दाने से देखते हो । इस फली की कुछ जगह खाली भी है इस में तुम गूदा विल्कुल नहीं देखते हो । इस प्रकार के सब फल 'बेगूदे के फल' कहलाते हैं। सेम. मटर इत्यादि सब बेगूदे के फल हैं । फल ६ प्रक के ६ प्रकार होते हैं:- Courtesy Dr. Ranjit Bhargava, Desc. Naval Kishore. Digitized by eGangotri