यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
(३५)
प्रभाव नहीं पड़ता। यदि इन पर जल का प्रभाव पड़ता तो ये पत्ते गल जाते और सड़ जाते। कमल के पत्तों पर ध्यान दो और इन दोनों की समानता करके यह बतलाओ कि इन दोनों में क्या भेद है?
जहां पर पानी अधिक होता है, वहां पर उगनेवाले पौदों की जड़ें छोटी होती हैं। देखो कमल पानी में रहता है, उसकी जड़ कितनी छोटी है। हां, उन पौदों की भी जड़ छोटी होती है जिनको अधिक पानी की आवश्यकता नहीं होती।
(चित्र आगे देखो)