सामग्री पर जाएँ

पृष्ठ:प्राकृतिक विज्ञान की दूसरी पुस्तक.djvu/४२

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

(३४) । को नहीं सह सकते और वहाँ जीवित नहीं रह सकते, उसी प्रकार उत्तरी ध्रुव के रहनेवाले यहां की गरमी को नहीं सह सकते और जीवित नहीं रह सकते हैं । यही दशा पौदों की भी है । यदि तुम चाहो कि धान की खेती हम ऐसे स्थान में करें जहां पर पानी बहुत कम है तो यह बिल्कुल असम्भव है। 9 कमल का पेड़, चित्र सं० २० मा अब हमको यह देखना चाहिये कि जलके भीतर रहनेवाले पौदों और जल के बाहर रहनेवाले पौदों में क्या भेद है । तुम एक सिंघाड़े की बेल को देखो और उसकी पत्तियों की बनावट पर ध्यान दो और फिर उसकी समानता कमल या सौसन के पत्तों से करो । देखो सिंघाड़े की बेल के पत्ते नोकीले और चिकने हैं । इन पर जल का Courtesy Dr. Ranjit Bhargava, Desc. Naval Kishore. Digitized by eGangotri