पृष्ठ:प्राकृतिक विज्ञान की दूसरी पुस्तक.djvu/५५

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

दिन अशुद्ध हो जावेगी और कोई जीवित न रह सकेगा। परन्तु यह बात नहीं है । परमात्मा ने ऐसा प्रबन्ध कर दिया है कि हवा शुद्ध भी होती रहती है। दिन में पौदे कार्बन डाइऑक्साइड ' लेते हैं और ऑक्सिजन देते हैं। और रात में इसका उल्टा होता है, यानी ऑक्सिजन लेते हैं और कार्बन डाइ- औक्साइड' देते हैं । इसलिये दोनों काम संसार में होते रहते हैं और वायु शुद्ध होती रहती है। Courtesy Dr. Ranjit Bhargava, Desc. Naval Kishore. Digitized by eGangotri