पृष्ठ:प्राकृतिक विज्ञान की दूसरी पुस्तक.djvu/८५

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

( ७७ ) की डालो। तुमको मालूम होगा कि पहिली मिट्टी में पानी झट सूख जावेगा। यह पानी कहाँ जाता है ? यह पानी इस मिट्टी में छन कर नीचे पहुँच जाता है और यदि नीचे कोई पत्थर की चट्टान अथवा चिकनी मिट्टी आ जाती है तो यह पानी नहीं छनता है और वहीं पर इकट्ठा होता रहता है । जब यहां पर पानी अधिक इकट्ठा होजाता है तो फिर वहां से निकलने का प्रयत्न करता है और किसी न किसी रूप में फूट निकलता है सोता भी इसी प्रकार के पानी का एक रूप है । तुम ऊपर तीनों प्रकार की मिट्टियों के बारे में पढ़ चुके हो । ( अ ) एक तो रेत की तह होती है । (ब) दूसरी मामूली अथवा दूसरे प्रकार की तह होती है । (स ) तीसरी चिकनी मिट्टी की तह होती है । (द ) चौथी पानी की वह तह है जो चिकनी मिट्टी के ऊपर होती है। जब इस पानी को नीचे जाने का रास्ता नहीं मिलता तो वह चिकनी मिट्टी के ऊपर इकट्ठा होकर ऊपर की ओर सोते के रूप में निकलता रहता है । 1 सब सोते इसी प्रकार बनते हैं। कहीं कहीं चिकनी मिट्टी के बजाय पत्थर की चट्टानें होती है और वहां भी पानी की यही दशा होती रही है। Courtesy Dr. Ranjit Bhargava, Desc. Naval Kishore. Digitized by eGangotri