सामग्री पर जाएँ

पृष्ठ:प्राकृतिक विज्ञान की दूसरी पुस्तक.djvu/८७

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

( ७६ ) नालों द्वारा पहुंचाया जाता है और इस प्रकार यह नदियां शहर की गंदगी को बहा ले जाती हैं। वर्षाऋतु में नदियों में बाढ़ आ जाती है । बाढ़ आने से नदियों का फांट बढ़ जाता है और जब उतरती हैं तो उन स्थानों में नई मिट्टी छोड़ जाती हैं जो खेती के लिये बड़ी उपकारी होती है । इस प्रकार नदियां देश के बहुत से भागों को नई २ मिट्टी देती हैं। गर्मी के दिनों में जब नदियां सूख जाती हैं तो लोग इनकी तरैटी में खरबूजे, तरबूजे इत्यादि बहुत वस्तुएँ बोते हैं । यह वस्तुएँ नदी की तरैटी में बहुतायत से होती हैं। Courtesy Dr. Ranjit Bhargava, Desc. Naval Kishore. Digitized by eGangotri