पृष्ठ:प्राचीन चिह्न.djvu/१२९

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
१२३
तीस लाख वर्ष के पुराने जानवरों की ठठरियाॅ


हैं। इस जाति के पेड़ वर्तमान समय मे गर्म देशों मे पाये जाते हैं, इससे मालूम होता है कि उस समय की आबोहवा बहुत गर्म थी।

भूकम्प आदि प्राकृतिक कारणों से अमेरिका महाद्वीप के ऊँचे हो जाने से दलदलदार नीची भूमि लुप्त हो गई। आबो- हवा भी गर्म की जगह ठण्ढी हो गई और पहले के से पौधे, पेड़ आदि भी न रहे। इससे कितने ही जलचर जानवरों की भी वही दशा हुई जो जल से बाहर निकली हुई मछली की होती है। इस जाति का जानवर जो सदा के लिए लुप्त हो गया, इसका मुख्य कारण यही है ।

[अप्रेल १९०९


_____