पृष्ठ:बिहारी-रत्नाकर.djvu/१८

विकिस्रोत से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

________________

संपादकीय निवेदन हे । सर्वप्रथम सुपरिचित, सहृदय सुकवि बिहारीदास की सुप्रसिद्ध सतसई का सुंदर, सटीक और संशोधित संस्करण ही साहित्य-संसार की सेवा में समुपस्थित किया जाता है । गोस्वामी तुलसीदासजी के रामचरितमानस के बाद शायद सतसई ही समस्त सुशिक्षित-समाज में सबसे अधिक समादृत हुई है। जितना श्रृंगार-रस-वाटिका के इस सुविकसित और सुगंधित सुमन का सौंदर्य सहृदयों के चित्त में चुभा और आँखों में खुदा है, उतना औरों का नहीं । अन्यान्य अनेक कवियों की कविता-कामिनियाँ भी कमनीयता में कम नहीं है किंतु सतसईसुंदरी की-सी सुंदरता उनमें कहाँ ? इस सुंदरी की सरस सक्ति-चितवन के विषय में तो मानो स्वयं कवि ने ही कह दिया है अनियारे दीरघ हुगनि किती न तरुनि समान ; वह चितवनि औरै कडू, जिहि बस होत सुजान । सतसई के सुविस्तृत सम्मान के प्रमाण में इतना कह देना ही पर्याप्त होगा कि इस पर पचासों टीकाएँ बन जाने पर भी यह क्रम अभी तक जारी है। ‘बिहारी-रत्नाकर' अंतिम मैर, हमारी राय में, सर्वोत्कृष्ट टीका है। | शृंगारी कवियों में बिहारी का स्थान बहुत ऊँचा है । नीति, भक्ति, वैराग्य आदि के दोहे भी उन्होंने अवश्य लिखे हैं; किंतु सतसई में प्रधानता श्रृंगार-रस ही की है। प्रत्येक पक्ष उनकी प्रशस्त प्रतिभा का परिचायक है । उच्च कोटि की काव्य-कला, व्याकरण-विशुद्ध, परम परिमार्जित भाषा र वाक्य-लाधव ( Brevity ) में बिहारी अपना जोड़ नहीं रखते । ऐसे श्रेष्ठ कवि की कविता का समुचित रूप से संशोधन करके उसके गृढ़ तथा सूक्ष्म भाव समझना और स्पष्ट रूप से प्रकाशित कर देना कुछ हँसी-खेल नहीं । इस कठिन कार्य के लिये विशेष विद्या-बुद्धि, काव्य-मर्मज्ञता, सुचिंतन और परिश्रम अपेक्षित हैं । ये सब गुण ‘बिहारी-रत्नाकर' टीका के कर्ता में पूर्ण रूप से विद्यमान हैं । तुलसी, सूर, बिहारी, मतिराम, चंद, धनानंद, पाकर आदि कवियों का जितना अध्ययन इन्होंने किया है, उतना हिंदीसाहित्य के शायद ही अन्य किसी विद्वान् ने किया हो। बिहारी-सतसई पर तो आपने विशेष रूप से परिश्रम किया है । अतएव उस पर टीका लिखने के आप सर्वथा अधिकारी हैं। आप और कोई नहीं, हिंदी-साहित्प-मंदिर के सुइ स्तंभ बाबू जगन्नाथास "रत्नाकर' बी० ए० हैं। रत्नाकरजी का जन्म संवत् ११२३ में, ऋषि-पंचमी के दिन, काशी में, हुआ था । अापके पिता का नाम बाबू पुरुषोत्तमदास था । वह दिल्लीवाल अग्रवाल वैश्य थे । इनके पूर्वजों का आदि निवासस्थान सोदों ( सर्पदमन ), जिला पानीपत में था । पानीपत की दूसरी लड़ाई के अनंतर वे अकबर के दरबार में आए, और मुगल-साम्राज्य में ऊँचे-ऊँचे