पृष्ठ:बृहदारण्यकोपनिषद् सटीक.djvu/६०३

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

अध्यायं ४ ब्राह्मण ५. ५८९ वेद-जानता है । सर्वम्-सवः । तम्-उसको । परादात- त्याग देते हैं। यः जो । श्रात्मन: अपने जीवात्मा से। अन्यत्र पृथक् । सर्वम्-सब को। वेद-जानता है । इदम्= ग्रह । ब्रह्मब्राह्मण । इदम्य । क्षत्रम्-क्षत्रिय । इमेन्यः। लोकाः लोक । इमेन्ये । देवाः देव । इमे-ये । वेदाः- वेद । इमानि-ये । भूतानि सब प्राणी । इदम् यह । यत् जो कुछ है। अयम् यही । सर्वम्-सब । आत्मा आत्मा है। भावार्थ । याज्ञवल्क्य महाराज कहते हैं कि, हे प्रिय मैत्रेयि ! ब्रह्मत्व शक्ति उस पुरुष को त्याग देती है जो ब्रह्मत्व को अपने आत्मा से पृथक् जानता है, क्षत्रियत्व शक्ति उस पुरुष को त्याग देती है. जो अपने आत्मा से क्षत्रियत्व को पृथक् समझता है, स्वर्गादिलोक उस पुरुष को त्याग देते हैं जो अपने आत्मा से स्वर्गादिलोकों को पृथक् जानता है, उस पुरुष को त्याग देते हैं जो अपने आत्मा से देवता को पृथक् जानता है, वेद उस पुरुष को त्याग देते हैं जो वेदों को अपने आत्मा से पृथक् जानता है, सब प्राणी उस पुरुष को त्याग देते हैं जो अपने आत्मा से प्राणियों को पृथक् जानता है, सब कोई उस पुरुष को त्याग देते हैं जो अपने आत्मा से सबको पृथक्:जानता है - यह ब्राह्मण है, यह क्षत्रिय है, यह लोक है,. यह देवता है, यह-वेद है, यह प्राणी है, जो कुछ है वह सब अपना आत्मा है .आत्मा. से अतिरिक्त कुछ भी नहीं ॥५॥: देवता