सामग्री पर जाएँ

पृष्ठ:भट्ट निबंधावली भाग 2.djvu/९९

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
९९
सुख दुःख का अलग अलग विवेचन


सुख और सम्पत्ति की दशा मे बड़े लोगो का चित्त उत्पल जो अत्यन्त कोमल होता है तत्सदृश मुलायम हो जाता है; अत्यन्त विनीत और नम्र हो झुकने लगते हैं। वही जो ओछे, छोटे, सकीर्ण हृदय हैं वे अभिमान मे फूल बड़े कट्टर हो झुकना जानते ही नहीं --विपद्ग्रस्त दुःखित दशा मे बड़े लोग धैर्य धर पत्थर से कड़े दिल बने रहते हैं; जो क्षुद्र हृदय हैं धीरज छोड गिड़गिड़ाने लगते है।

नवम्बर, १९००
 



------