यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
१६
धनंजय-विजय
सोनित-पियासी सी पिसाचन की बेटी हैं॥
विद्या०-देव ! देखिए-
तुव सुत-सर लगि घूमि जब गज-गन मंडल खात॥
इंद्र-(आनंद से देखता है)
प्रति०-देव, देखिए ! देखिए ! आपके पुत्र के धनुष से छूटे हुए बानो से मनुष्य और हाथियों के अंग कटने से जो लहू की धारा निकलती है उसे पी-पीकर यह जोगिनिएँ आपके पुत्र ही की जीत मनाती हैं।
इंद्र-तो जय ही है, क्योंकि इनकी असीस सच्ची है।
विद्या०-(देखकर) देव ! अब तो बड़ा ही घोर युद्ध हो रहा है। देखिए-
रुधिर पान करि जोगिनी विजयहि देहि असीस॥
टूटि गई दोउ भौंह स्वेद सों तिलक मिटाए।
नयन पसारे लाल क्रोध सों ओठ चबाए॥
कटे कुंडलन मुकुट बिना श्रीहत दरसाए।
वायु वेग बस केस मूछ दाढ़ी फहराए॥
तुव तनय-बान लगि बैरि-सिर एहि बिधि सों नभ में फिरत।
बड़े (आश्चर्य से इधर-उधर देखकर) देव ! देखिए-