यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
पहिला अंक
( जवनिका उठी )
स्थान–--श्रीवृंदावन, गिरिराज दूर से दिखाता है
( श्रीचंद्रावली और ललिता आती हैं )
ललिता---प्यारी, व्यर्थ इतना शोच क्यो करती है?
चंद्रा०---नहीं सखी! मुझे शोच किस बात का है।
ललिता---ठीक है, ऐसी ही तो हम मूर्ख हैं कि इतना भी नहीं समझतीं।
चंद्रा०---नहीं सखी! मैं सच कहती हूँ, मुझे कोई शोच नहीं।
ललिता---बलिहारी सखी! एक तू ही तो चतुर है, हम सब तो निरी मूर्ख हैं।
चंद्रा०---नहीं सखी! जो कुछ शोच होता तो मैं तुझसे कहती न। तुझसे ऐसी कौन बात है जो छिपाती?
ललिता---इतनी ही तो कसर है, जो तू मुझे अपनी प्यारी सखी समझती तो क्यों छिपाती?
चंद्रा०---चल मुझे दुख न दे, भला मेरी प्यारी सखी तू न होगी तो और कौन होगी?
ललिता---पर यह बात मुख से कहती है, चित्त से नहीं।
चंद्रा०---क्यों?
भा० ना०---१३