पृष्ठ:भारत में अंगरेज़ी राज (दूसरी जिल्द).djvu/४२२

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।
८२६
भारत में अंगरेज़ी राज

८२६ भारत में अंगरेज़ो राज उस समय का एक प्रसिद्ध अंगरेज़ जज सर हेनरी स्ट्रैची लिखता है- "मुझे विश्वास है कि अंगरेज़ों की अदालतें खुलन के समय से डकैती के जुर्म बहुत बढ़ गए हैं।" सन् १८०८ में राजशाही के डिवीज़नल जज ने लिखा- "अनेक बार कहा जा चुका है कि राजशाही में डकैतियों बहुत होती हैं। xxx फिर भी प्रजा की हालत की ओर, काफ़ी ध्यान नही दिया जाता । इससे इनकार नहीं किया जा सकता कि वास्तव मे जान या माल की कोई रक्षा नहीं की जाती।" सन् १८०६ में गवरमेण्ट के सेक्रेटरी डाउड्सवेल ने लिखा- "भारतीय प्रजा की जान और माल की कोई हिफाज़त नहीं की जाती।" ____यह भी नहीं कि अंगरेज़ सरकार के पास प्रजा की रक्षा के लिए उस समय काफ़ी सामान न रहा हो। जेम्स मिल लिखता है-

  • “ The Time of dacoity has, I believe, increased greatly, Since the

British administration of Justice"-Sir Henry Strachey + “ That dacotty is very prevalent in Rajashaye has been often stated __Yet the situation of the people is not sufficiently attended to It can not be denied, that in point of fact, there is no protection for persons or property" " To the people of India there is no protection, either of person or of property"