सामग्री पर जाएँ

पृष्ठ:भारत में अंगरेज़ी राज (दूसरी जिल्द).djvu/५५१

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

इकतीसवाँ अध्याय हेस्टिग्स के अन्य कृत्य इस अध्याय में हम लॉर्ड हेस्टिग्स के शासन काल को कुछ छोटी छोटी घटनाओं को बयान करना चाहते हैं। कच्छ इनमें सबसे पहली घटना कच्छ की स्वाधीनता का अपहरण थी। कच्छ सिन्ध के दक्खिन और काठियावाड़ के पच्छिम और उत्तर में एक छोटी सी स्वाधीन रियासत थो। अभी तक जाडेजा कुल के राजपूत राव कच्छ पर शासन करते हैं। लॉर्ड हेस्टिंग्स ने इस रियासत की स्वाधीनता को अपहरण कर लेने का इरादा किया। बहाना ढूंढ़ लेना कुछ भी कठिन न था। डकैतियां उन दिनों भारत में जगह जगह होती रहती थीं। कहा जाता है कि नेपाल युद्ध के दिनों में कच्छ के कुछ डाकुओं ने काठियावाड़ के