यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।
तैंतीसवाँ अध्याय लॉर्ड ऐमहर्ट १८२३–१८२८ लार्ड हेस्टिग्स के बाद सात महीने ऐडम्स भारत का गवरनर जनरल रहा । ऐडम्स के समय में केवल एक ऐडम्स ही उल्लेखनीय घटना हुई । कलकत्ते की एक अंगरेजी पत्रिका 'कैलकटा जरनल' के अंगरेज़ सम्पादक जे० एस० बकिङ्घम ने अपने पत्र में एक स्काच पादरी के सम्बन्ध में कुछ ऐसी बातें लिख दी जो ऐडम्स को नापसन्द थीं। ऐडम्स के हुक्म से उसका जबरदस्ती बँधना बोरिया बँधवा कर उसे इङ्गलिस्तान भिजवा दिया गया। १ अगस्त सन् १८२३ को लॉर्ड ऐमहर्ट भारत का गवरनर